यह भर्ती अलग-अलग ट्रेड्स में होगी, जिसमें 10वीं पास और आईटीआई (ITI) किए हुए उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं।
इस ब्लॉग में हम आपको इस भर्ती से जुड़ी सभी ज़रूरी जानकारी देंगे, जैसे पात्रता, आवेदन प्रक्रिया, चयन प्रक्रिया और महत्वपूर्ण तिथियां।
![]() |
RRC SECR Apprentice Recruitment |
भर्ती का पूरा विवरण
- संस्था का नाम: दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे (SECR)
- पोस्ट का नाम: अपरेंटिस
- कुल पद: 835
- आवेदन मोड: ऑनलाइन
- नौकरी का स्थान: SECR ज़ोन
Eligibility Criteria
उम्मीदवार का 50 % अंकों से 10वीं कक्षा पास होना जरूरी है।
साथ ही, मान्यता प्राप्त संस्थान से संबंधित ट्रेड में आईटीआई (ITI) सर्टिफिकेट होना चाहिए।
ITI Trades
1. कारपेंटर (Carpenter) – 38 पद
2. COPA (Computer Operator & Programming Assistant) – 100 पद
3. ड्राफ्ट्समैन (सिविल) (Draftsman - Civil) – 11 पद
4. इलेक्ट्रिशियन (Electrician) – 182 पद
5. इलेक्ट्रिक (मैकेनिकल) (Elect. Mech) – 5 पद
6. फिटर (Fitter) – 208 पद
7. मशीनिस्ट (Machinist) – 4 पद
8. पेंटर (Painter) – 45 पद
9. प्लंबर (Plumber) – 25 पद
10. मैकेनिकल (RAC) (Mech RAC) – 40 पद
11. SMW – 4 पद
12. स्टेनो (अंग्रेजी) (Steno - English) – 27 पद
13. स्टेनो (हिंदी) (Steno - Hindi) – 19 पद
14. डीजल मैकेनिक (Diesel Mechanic) – 8 पद
15. टर्नर (Turner) – 4 पद
16. वेल्डर (Welder) – 19 पद
17. वायरमैन (Wireman) – 90 पद
18. केमिकल लैब असिस्टेंट (Chemical Laboratory Assistant) – 4 पद
19. डिजिटल फोटोग्राफर (Digital Photographer) – 2 पद
कुल पद: 835
अनारक्षित (UR): 337
EWS: 84
OBC: 224
SC: 128
ST: 62
Ex-Serviceman (Ex-SM): 84
दिव्यांग (PWD): 33
EWS: 84
OBC: 224
SC: 128
ST: 62
Ex-Serviceman (Ex-SM): 84
दिव्यांग (PWD): 33
Age Limit
- न्यूनतम आयु: 15 वर्ष
- अधिकतम आयु: 24 वर्ष
- आरक्षित वर्ग को सरकार के नियमों के अनुसार छूट मिलेगी।
Important Dates
आवेदन शुरू होने की तिथि: 25 फरवरी 2025
आवेदन की अंतिम तिथि: 25 मार्च 2025
Selection Process
इस भर्ती में कोई लिखित परीक्षा नहीं होगी। उम्मीदवारों का चयन 10वीं और आईटीआई में प्राप्त अंकों के आधार पर मेरिट लिस्ट के जरिए किया जाएगा।
Important Documents
- 10वीं कक्षा की मार्कशीट
- आईटीआई (ITI) सर्टिफिकेट
- आधार कार्ड
- पासपोर्ट साइज फोटो
- हस्ताक्षर
How to Apply
1. सबसे पहले SECR की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं।
2. "Apprentice Recruitment 2025" लिंक पर क्लिक करें।
3. मांगी गई जानकारी भरें और ज़रूरी दस्तावेज़ अपलोड करें।
4. आवेदन को सबमिट करें और इसका प्रिंटआउट ले लें।
Important Note
- आवेदन करते समय सभी जानकारी सही भरें।
- एक से अधिक आवेदन स्वीकार नहीं किए जाएंगे।
- मेरिट लिस्ट जारी होने के बाद चयनित उम्मीदवारों को दस्तावेज़ सत्यापन (Document Verification) के लिए बुलाया जाएगा।
Important Links
Thanks for Comment We will reply soon