Header Ads Area

Haryana ITI Admission Form 2025: आईटीआई में एडमिशन लेना है? पहले से कर लें ये ज़रूरी तैयारियाँ - सत्र 2025-26 के लिए महत्वपूर्ण सूचना

अगर आप या आपके परिवार का कोई सदस्य हरियाणा के किसी आईटीआई (औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान) में सत्र 2025-26 में दाखिला लेना चाहता है, तो ये खबर आपके लिए बहुत जरूरी है।

Haryana ITI Admission Form 2025: IMG
Haryana ITI Admission 


हरियाणा कौशल विकास एवं औद्योगिक प्रशिक्षण विभाग ने एक जरूरी सूचना जारी की है। इसके अनुसार, राज्य के सभी सरकारी और प्राइवेट आईटीआई संस्थानों में एडमिशन के लिए कुछ जरूरी documents और जानकारी पहले से तैयार रखना बहुत ज़रूरी है।

ITI Admission के लिए कौन कौनसे डॉक्यूमेंट्स चाहिए?


1. स्वयं का आधार कार्ड
2. मोबाइल नंबर
3. ईमेल आईडी
4. परिवार पहचान पत्र (Family ID)
5. 10th मार्कशीट
6. पासपोर्ट साइज फोटो

इन सभी चीजों का होना अनिवार्य बताया गया है। अगर आपके पास ये दस्तावेज़ नहीं हैं या अधूरे हैं, तो अभी से समय रहते इन्हें तैयार करवा लें।

Age Limit

ITI कोर्स में एडमिशन के लिए अभियार्थी की उम्र 14 साल से कम नहीं होनी चाहिए।

आईटीआई में कौन-कौन से कोर्स होते हैं?


आईटीआई में कई प्रकार के टेक्निकल और नॉन-टेक्निकल कोर्स उपलब्ध होते हैं। कुछ प्रमुख कोर्स हैं:
  • Electrician (इलेक्ट्रीशियन)
  • Fitter (फिटर)
  • Welder (वेल्डर)
  • Mechanic Diesel
  • Computer Operator and Programming Assistant (COPA)
  • Stenographer (हिंदी/अंग्रेजी)
  • Plumber
  • Draughtsman (Mechanical/Civil)

इन कोर्स की अवधि 6 महीने से लेकर 2 साल तक हो सकती है, और कोर्स के बाद प्लेसमेंट या खुद का व्यवसाय शुरू करने के अच्छे अवसर होते हैं।

ITI कोर्स Video 👇




एप्लीकेशन फीस

जनरल कैटेगरी के लिए - Rs 100
SC/ ST/ BC/ All Female Category - Rs 50
Fees Payment Mode - Online

Addmission Process

ITI ट्रेड में एडमिशन मेरिट लिस्ट के आधार पर किया जाएगा।
इसके बाद डॉक्यूमेंट्स वेरिफिकेशन होगी।
डॉक्यूमेंट्स वेरिफिकेशन के बाद आपको एडमिशन फीस जमा करनी होगी।
इस प्रकार आप iti में एडमिशन लें सकते हैं।

Important Dates

Short Notification Release Date - 19 April 2025
Addmission Session - 2025-2026

Online Apply Start Date - 2nd week of May 2025

How To Apply

1. ऑनलाइन आवेदन:
सबसे पहले www.itiharyana.gov.in वेबसाइट पर जाकर रजिस्ट्रेशन करना होगा।

2. डॉक्यूमेंट्स अपलोड:
आधार, परिवार पहचान पत्र, मार्कशीट, पासपोर्ट साइज फोटो आदि अपलोड करने होते हैं।

3. चॉइस फिलिंग:
अपनी पसंद के आईटीआई और ट्रेड (कोर्स) को चुनना होता है।

4. मेरिट लिस्ट:
10वीं या 12वीं के अंकों के आधार पर मेरिट लिस्ट बनती है।

5. काउंसलिंग व एडमिशन:
मेरिट के अनुसार काउंसलिंग और फिर एडमिशन होता है।

Important Links


Haryana ITI Admission (Link Active Soon)
Tags

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Footer Post Ad

Join Whatsapp Channel Join Now
Follow on Facebook Join Now