Header Ads Area

NCL Recruitment 2025: ITI पास युवाओं के लिए सुनहरा मौका, 200 पदों पर निकली सीधी भर्ती

नॉर्दर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड (Northern Coalfields Limited – NCL) ने टेक्नीशियन पदों पर सीधी भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी की है। यह भर्ती सिंगरौली (मध्यप्रदेश) और सोनभद्र (उत्तर प्रदेश) ज़िले की खदानों व संस्थानों में की जाएगी। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार 17 अप्रैल 2025 से 10 मई 2025 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।

NCL Recruitment 2025 IMG
NCL Recruitment 2025

Recruitment Details


1. टेक्नीशियन फिटर (प्रशिक्षु) – कैटेगरी III (95 Post)

2. टेक्नीशियन इलेक्ट्रिशियन (प्रशिक्षु) – कैटेगरी III (95 Post)

3. टेक्नीशियन वेल्डर (प्रशिक्षु) – कैटेगरी II (10 Post)

Education Qualification


10वीं पास किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से।

संबंधित आईटीआई ट्रेड (फिटर, इलेक्ट्रिशियन, वेल्डर) में 2 वर्ष का कोर्स और NCVT/SCVT से अप्रेंटिसशिप ट्रेनिंग (1 वर्ष) जरूरी।

Age Limit (10 मई 2025 तक)


न्यूनतम आयु: 18 साल

अधिकतम आयु: 30 साल

आरक्षित वर्गों को छूट: SC/ST – 5 वर्ष, OBC (NCL) – 3 वर्ष, PwBD – 10 से 15 साल तक

Salary and Benefits

फिटर व इलेक्ट्रिशियन (कैटेगरी III) – ₹1583.32 प्रतिदिन

वेल्डर (कैटेगरी II) – ₹1536.50 प्रतिदिन (इसके अतिरिक्त अन्य भत्ते भी मिलेंगे – DA, HRA, मेडिकल आदि)

Selection Process


कंप्यूटर आधारित परीक्षा (CBT) – कुल 100 अंक, समय: 90 मिनट

सेक्शन A – तकनीकी ज्ञान (70 अंक)

सेक्शन B – सामान्य ज्ञान, तर्कशक्ति, गणितीय योग्यता (30 अंक)

कोई निगेटिव मार्किंग नहीं।

कट-ऑफ मार्क्स: UR/EWS – 50 अंक, SC/ST/OBC/PwBD – 40 अंक

Application Fee

UR/OBC (NCL)/EWS: ₹1180/- (GST सहित)

SC/ST/PwBD/Ex-Servicemen/Departmental Candidates: शुल्क नहीं

Important Dates

ऑनलाइन आवेदन शुरू: 17 अप्रैल 2025

अंतिम तिथि: 10 मई 2025 (रात 11:59 बजे तक)

एडमिट कार्ड और परीक्षा की तारीख: जल्द ही वेबसाइट पर घोषित की जाएगी।

How To Apply

एनसीएल की वेबसाइट www.nclcil.in पर जाकर "Careers > Recruitment > Employment Notification" सेक्शन में आवेदन करें।

नोट: एक उम्मीदवार केवल एक ही पद के लिए आवेदन कर सकता है। आवेदन से पहले पुरी नोटिफिकेशन जरूर पढ़ें।

सुझाव: अगर आपने ITI कर रखी है और सरकारी नौकरी का इंतज़ार कर रहे हैं, तो यह आपके लिए एक शानदार अवसर है। देरी न करें, समय पर आवेदन करें!

Important Links




Tags

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Footer Post Ad

Join Whatsapp Channel Join Now
Follow on Facebook Join Now