Header Ads Area

ढैंचा उगाने वाले किसानों को प्रति एकड़ ₹1000 की आर्थिक मदद करना होगा ऑनलाइन आवेदन

हरियाणा सरकार ने राज्य में हरित खाद को बढ़ावा देने और रासायनिक खाद पर निर्भरता कम करने के उद्देश्य से एक नई और महत्वाकांक्षी योजना की घोषणा की है। इस योजना के तहत जो किसान अपनी जमीन पर ढैंचा की खेती करेंगे, उन्हें सरकार की ओर से प्रति एकड़ ₹1000 की आर्थिक सहायता दी जाएगी।

कृषि मंत्री श्याम सिंह राणा ने जानकारी देते हुए बताया कि यह सहायता राशि प्रत्यक्ष लाभ अंतरण (DBT) के माध्यम से किसानों के बैंक खातों में सीधे भेजी जाएगी। ढैंचा एक प्रकार की प्राकृतिक खाद है जो मिट्टी की उर्वरता को बढ़ाने, नमी बनाए रखने और उत्पादन लागत को कम करने में सहायक होती है।

सरकार की यह योजना पहली बार पूरे हरियाणा राज्य में लागू की जा रही है, जिससे हजारों किसानों को लाभ मिलने की उम्मीद है। बता दें कि ढैंचा एक फलदार फसल होती है, जिसे फसल कटाई से पहले खेत में जोतकर जैविक खाद तैयार की जाती है।

यह पहल न केवल किसानों की आय बढ़ाने में मदद करेगी बल्कि हरियाणा को रासायनिक खाद से मुक्त और अधिक टिकाऊ खेती की ओर ले जाएगी।

Decha Yojana IMG
Decha Yojana 


आवेदन कैसे करें?

किसान साथियों आपको सूचित किया जाता है कि अब कि बार ढेंचा का बीज सरकारी दुकान HSDC पर नही आयेगा, ये आपको बीज आपको बाजार से सीधा खरीदना लेना होगा।

जिसके लिये आपको प्रति एकड़ 1000/- रूपये की प्रोत्साहन राशि/ सब्सिडी दी जायेगी | 

सब्सिडी के लिये आपको मेरी फसल मेरा ब्यौरा वाली साइट पर रजिस्ट्रेशन करना होगा  जो थोड़े दिनों में चालू हो जाएंगी उसके बाद किसान को ढैंचा की फ़ोटो पोर्टल पर अपलोड करनी होगी। 

 नोट - पहले आपको बाजार से बीज खरीदना पड़ेगा, फिर आपके खेत की वैरीफिकेशन होगी उसके बाद आपको अपने खेत की फ़ोटो पोर्टल पर अपलोड करनी होगी, उसके बाद ही बाद प्रति एकड़ एक हजार रुपए आपके खाते में डाले जाएँगे।

Dehcha Yojana 2025
Dehcha Rs 1000 Yojana

Tags

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Footer Post Ad

Join Whatsapp Channel Join Now
Follow on Facebook Join Now