Cotton Corporation of India Job Vacancy 2025: कपास निगम (CCI) में निकली सीधी भर्ती

Cotton Corporation of India (CCI) Recruitment 2025

Cotton Corporation of India Ltd. (CCI) जो भारत सरकार के वस्त्र मंत्रालय के अंतर्गत आता है, ने विभिन्न पदों पर सीधी भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं। अगर आप सरकारी नौकरी की तलाश में हैं और कृषि, अकाउंट्स या तकनीकी क्षेत्र में योग्य हैं, तो यह मौका आपके लिए है।


Cotton Corporation of India Job Vacancy 2025 IMG
CCI Recruitment 2025


Recruitment Overview

  • Company Name - Cotton Corporation of India
  • Job Location - Navi Mumbai
  • No. of Post - 147
  • Name of Post - मैनेजमेंट ट्रेनी, जूनियर कमर्शियल एक्ज़ीक्यूटिव, जूनियर असिस्टेंट (कॉटन टेस्टिंग लैब)

Qualification Eligibility


पद का नाम कुल पद योग्यता अधिकतम उम्र
मैनेजमेंट ट्रेनी (मार्केटिंग) 10 MBA (Agri बिज़नेस/एग्रीकल्चर मैनेजमेंट) 30 वर्ष
मैनेजमेंट ट्रेनी (अकाउंट्स) 10 CA/CMA 30 वर्ष
जूनियर कमर्शियल एक्ज़ीक्यूटिव 125 B.Sc. एग्रीकल्चर (50% अंक) 30 वर्ष
जूनियर असिस्टेंट (कॉटन टेस्टिंग लैब) 2 डिप्लोमा (इलेक्ट्रिकल/इलेक्ट्रॉनिक्स/इंस्ट्रूमेंटेशन) 30 वर्ष

आरक्षित वर्गों को सरकारी नियमों के अनुसार उम्र में छूट दी जाएगी।

Salary

पद वेतनमान
मैनेजमेंट ट्रेनी ₹30,000 – ₹1,20,000
जूनियर एक्जीक्यूटिव/असिस्टेंट ₹22,000 – ₹90,000


सभी पदों पर एक वर्ष की प्रोबेशन अवधि होगी और चयनित उम्मीदवारों को तीन वर्ष का सेवा बंधन करना होगा।

♿ दिव्यांगजन के लिए विशेष सुविधा
PwBD (Benchmark Disabilities) के लिए पद चिन्हित हैं और परीक्षा में स्क्राइब व एक्स्ट्रा टाइम की सुविधा भी उपलब्ध होगी।

Exam Pattren

परीक्षा ऑनलाइन होगी।

कुल 120 प्रश्न होंगे (हर सही उत्तर पर 1 अंक और गलत उत्तर पर 0.25 अंक की कटौती)।

विषय: सामान्य अंग्रेज़ी, रीजनिंग, गणित, सामान्य ज्ञान और संबंधित विषय से प्रश्न।

Application Fee

श्रेणी शुल्क
सामान्य / ओबीसी / EWS ₹1500
SC / ST / PwBD / पूर्व सैनिक ₹500

Important Dates

  • ऑनलाइन आवेदन शुरू: 09 मई 2025
  • आवेदन की अंतिम तिथि: 24 मई 2025

Apply Process

आवेदन केवल ऑनलाइन मोड में होगा — www.cotcorp.org.in पर जाएँ।

आवश्यक डॉक्यूमेंट्स स्कैन करके अपलोड करें — जैसे फोटो, सिग्नेचर, मार्कशीट, डिग्री आदि।

आवेदन शुल्क ऑनलाइन ही देना होगा

Important Links

Post a Comment

Thanks for Comment We will reply soon

Previous Post Next Post