इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन लिमिटेड (IOCL) ने रिफाइनरी डिवीजन में 1770 अप्रेंटिस पदों के लिए अधिसूचना जारी की है। यह रिक्रूटमेंट गुवाहाटी, बड़ौनी, गुजरात (वडोदरा), हावड़ा (हाल्दिया), मथुरा, पानीपत, दिग्बोई, बॉंगाइगांव और परदिप सहित पूरे देश की प्रमुख रिफाइनरियों में अप्रेंटिसशिप के अवसर प्रदान करता है।
इच्छुक उम्मीदवार इन्हीं स्थानों में अलग अलग ट्रेड और तकनीशियन कैटेगरी के अप्रेंटिस पदों के लिए अप्लाई कर सकते हैं।
Recruitment Overview
Organization Name - Indian Oil Corporation Ltd.
Job Location - All India
Name of Post - Apprenticeship
Total Vacancies - 1170
Qualification Eligibility
संबंधित फील्ड में ITI ट्रेड/डिप्लोमा/Graduate Post के अनुसार अलग-अलग
Age Limit
इस भर्ती के लिए उम्मीदवार की न्यूनतम आयु 18 और अधिकतम 24 वर्ष होनी चाहिए, जैसा कि 31 मई 2025 तक तय किया गया है। आरक्षित वर्ग (SC/ST/OBC/ईडब्ल्यूएस आदि) को सरकारी दिशानिर्देशों आयु में छूट मिलेगी।
(विस्तृत जानकारी ऑफिशियल नोटिफिकेशन में देखें।)
Selection Process
- Merit List
- Documents Verification
- Medical Examination
Important Dates
आवेदन प्रारंभ: 03 मई 2025
आवेदन की अंतिम तिथि: 2 जून 2025
Apply Process
सबसे पहले उम्मीदवार को NAPS/NATS पोर्टल पर पंजीकरण करना होगा। ट्रेड अप्रेंटिस के लिए NAPS (National Apprenticeship Promotion Scheme) और तकनीशियन अप्रेंटिस के लिए NATS (National Apprenticeship Training Scheme) पोर्टल पर पंजीकरण अनिवार्य है।
पंजीकरण के बाद आधिकारिक IOCL वेबसाइट (www.iocl.com) के “What’s New” सेक्शन में “Engagement of Apprentices in Refineries Division” लिंक पर क्लिक करके ऑनलाइन आवेदन फॉर्म भरें।
आवेदन करते समय यह ध्यान रखें कि आपके पास एक वैध ईमेल आईडी और मोबाइल नंबर हो, साथ ही जो Apprenticeship रजिस्ट्रेशन/नामांकन नंबर NAPS/NATS से मिला है, वह आपके पास उपलब्ध हो।
आवेदन भरने के बाद फॉर्म को सबमिट करके उसकी हार्ड कॉपी सुरक्षित रख लें। आधिकारिक आवेदन IOCL के पोर्टल पर (www.iocrecruit.in) ही किया जाता है।