HSSC CET Exam Date 2025
कैसे हो रही है तैयारी?
हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग (HSSC) ने पहले 2300 से ज्यादा सेंटर बनाए थे। फिर उसमें से छांटकर 1684 सेंटर चुने गए। अब आयोग ने और भी सख्ती करते हुए उनमें से 334 सेंटर घटाकर संख्या 1350 के करीब कर दी है।
बताया जा रहा है कि इस बार 2 दिन में 4 शिफ्टों में परीक्षा करवाई जाएगी। परीक्षा में करीब 13.47 लाख अभ्यर्थी शामिल होंगे। उम्मीदवारों की इतनी बड़ी संख्या को देखते हुए परीक्षा की तैयारी युद्ध स्तर पर की जा रही है।
सुरक्षा के पुख्ता इंतज़ाम
परीक्षा के दौरान सुरक्षा में कोई चूक न हो, इसके लिए प्रशासन पूरी तरह से सतर्क है। 13 हजार से ज्यादा सुरक्षाकर्मी तैनात किए जाएंगे। हर सेंटर पर पुलिस की मौजूदगी रहेगी और नोडल अफसरों को विशेष जिम्मेदारी दी जाएगी। इसके अलावा परीक्षा वाले जिलों के डीसी और एसपी को अलग-अलग निर्देश जारी किए जा चुके हैं।
क्या बोले अधिकारी?
आयोग के चेयरमैन भूपेंद्र सिंह ने बताया कि CET को लेकर सभी स्तरों पर तैयारियाँ की जा रही हैं और लगातार बैठकों का दौर जारी है। हर केंद्र पर साफ-सुथरा माहौल, सुरक्षा और समयबद्ध परीक्षा को प्राथमिकता दी जा रही है।
हरियाणा में सीईटी परीक्षा को लेकर सरकार और आयोग दोनों पूरी तरह से गंभीर हैं। लाखों अभ्यर्थियों की उम्मीदों को देखते हुए प्रशासन इसे सफल बनाने में कोई कसर नहीं छोड़ रहा है। अब देखना होगा कि 26-27 जुलाई को परीक्षा कितनी सुचारू रूप से संपन्न होती है।
Thanks for Comment We will reply soon