Haryana Roadways Ambala में निकली अप्रेंटिस के 33 पदों पर भर्ती

Haryana Roadways Ambala Vacancy 2025

हरियाणा राज्य परिवहन, अम्बाला में औद्योगिक प्रशिक्षुओं (Apprentices) की भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी की गई है। शिक्षुता अधिनियम 1961 के तहत विभिन्न ट्रेड्स में एक वर्ष के लिए अप्रेंटिस ली जाएगी। इच्छुक उम्मीदवार निर्धारित तारीखों में ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।

Haryana Roadways Ambala Vacancy 2025
Haryana Roadways Recruitment 2025

Recruitment Overview

  • संस्था: हरियाणा राज्य परिवहन, अम्बाला
  • पोस्ट: अप्रेंटिस (विभिन्न ट्रेड्स)
  • अवधि: एक वर्ष
  • कुल पद: 33
  • स्थान: अम्बाला, हरियाणा
Sr. No. Trade No. of Apprentice
1Turner2
2Welder3
3Electrician4
4Electrician (Building Work in AC Supply)1
5Carpenter3
6Sheet Metal2
7Diesel Mechanic9
8Motor Mechanic Vehicle4
9Tyre Repairer (Only For Non ITI)2
10Steno (Hindi)1
11Copa1
12Plumber1
13Total33

Qualification Eligibiity

  • उम्मीदवार ने संबंधित ट्रेड में ITI पास की हो या "Tyre Repairer" के लिए Non-ITI होना चाहिए।
  • उम्मीदवार हरियाणा का स्थाई निवासी हो या हरियाणा के स्कूल से 10वीं पास हो।
  • किसी भी संस्थान से पूर्व में अप्रेंटिसशिप करने वाले उम्मीदवार दोबारा पात्र नहीं हैं।
  • आवेदक का प्रोफाइल आधार कार्ड से वेरीफाई होना अनिवार्य है।

Age Limit

  • आयु सीमा Apprenticeship Rules और Apprenticeship Portal के अनुसार लागू होगी।
  • सरकार के नियमानुसार आरक्षित वर्गों को आयु में छूट मिल सकती है।

Salary

  • चयनित प्रशिक्षुओं को भत्ता शिक्षुता अधिनियम 1961 के अनुसार मिलेगा।
  • वेतन की डिटेल Apprenticeship Portal और संबंधित नियमों के अनुसार होगी।

Selection Process

  • चयन दसवीं एवं आईटीआई में प्राप्त अंकों की मेरिट लिस्ट के आधार पर होगा।
  • डॉक्युमेंट वेरिफिकेशन कमेटी द्वारा की जाएगी।

Application Fee

  • आवेदन शुल्क की जानकारी नोटिफिकेशन में स्पष्ट नहीं है, कृपया ऑफिसियल पोर्टल जरूर चेक करें।

Important Dates

  • ऑनलाइन आवेदन शुरू: 04.08.2025
  • आवेदन की अंतिम तिथि: 14.08.2025
  • डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन: 19.08.2025 से 20.08.2025

Apply Process

  1. उम्मीदवार सबसे पहले www.apprenticeshipindia.gov.in पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन करें।
  2. पोर्टल पर अपने सभी डाक्यूमेंट्स (फोटो, 10वीं और ITI मार्कशीट, आधार कार्ड, जाति प्रमाण पत्र, निवास प्रमाण पत्र) अपलोड करें।
  3. प्रोफाइल आधार वेरीफाई होना जरूरी है।
  4. ऑनलाइन आवेदन के बाद वही प्रोफाइल प्रिंट आउट और डाक्यूमेंट्स 19.08.2025 से 20.08.2025 तक "महाप्रबंधक, हरियाणा राज्य परिवहन, नया बस स्टैंड, अम्बाला शहर" में जमा कराएं।
  5. Incomplete या लेट आवेदन रद्द कर दिए जाएंगे।

Important Links

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Footer Post Ad

Join Whatsapp Channel Join Now
Follow on Facebook Join Now