ICF APPRENTICESHIP Recruitment 2025: Railway Integral Coach Factory में निकली अप्रेंटिस के पदों पर भर्ती

ICF Act Apprentices Recruitment 2025

ICF (Integral Coach Factory) ने Act Apprentices के लिए नई भर्ती निकाली है। ये ट्रेनिंग स्किल इंडिया मिशन के तहत है। पूरी जानकारी नीचे दी गई है।

Railway Integral Coach Factory में निकली अप्रेंटिस के पदों पर भर्ती
ICG Apprenticeship Vacancy 2025

Recruitment Overview

संस्था: Integral Coach Factory (ICF)
पद: Apprentice (कारपेंटर, इलेक्ट्रीशियन, फिटर, मशीनिस्ट, पेंटर, वेल्डर, प्रोग्रामिंग असिस्टेंट, MLT)
कुल पद: Not Mention 
जगह: तमिलनाडु
ट्रेनिंग अवधि: 1 साल से 2 साल (पद के हिसाब से)
याद रखें: ये सिर्फ ट्रेनिंग है.

Qualification Eligibility

Ex-ITI उम्मीदवार:
• फिटर/इलेक्ट्रीशियन/मशीनिस्ट: 10वीं (50% + साइंस-मैथ्स) + ITI सर्टिफिकेट
• कारपेंटर/पेंटर/वेल्डर: 10वीं (50%) + ITI सर्टिफिकेट
• प्रोग्रामिंग असिस्टेंट: 10वीं (50%) + IT सर्टिफिकेट

Freshers (बिना ITI):
• फिटर/इलेक्ट्रीशियन/मशीनिस्ट: 10वीं (50% + साइंस-मैथ्स)
• कारपेंटर/पेंटर: 10वीं (50%)
• वेल्डर: 10वीं (50%)
• MLT: 12वीं (फिजिक्स, केमिस्ट्री, बायोलॉजी)
नोट: डिग्री/डिप्लोमा धारक आवेदन नहीं कर सकते (MLT को छोड़कर)।

Age Limit

• ITI उम्मीदवार: 15-24 साल
• Non-ITI उम्मीदवार: 15-22 साल
छूट:
• SC/ST: 5 साल
• OBC: 3 साल
• PwD: 10 साल
आयु की गणना: 11 अगस्त 2025 तक।

Salary

स्टाइपेंड (मासिक):
• 10वीं पास फ्रेशर: ₹6000
• 12वीं पास फ्रेशर: ₹7000
• Ex-ITI सर्टिफिकेट होल्डर: ₹7000
बोनस: दूसरे साल 10% की बढ़ोतरी।

Selection Process

1. मेरिट लिस्ट: 10वीं के नंबरों के आधार पर
2. टाई तोड़ने का तरीका:
• पहले बड़ी उम्र वाला चुना जाएगा
• उम्र भी बराबर हो तो जिसने 10वीं पहले पास की हो
3. PwD उम्मीदवारों के लिए अलग से रिजर्वेशन
4. डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन जरूरी

Application Fee

• सामान्य/ओबीसी: ₹100 (अन-रिफंडेबल)
• SC/ST/PwBD/महिला: कोई फीस नहीं
• भुगतान सिर्फ ऑनलाइन

Important Dates

• आवेदन शुरू: 12 जुलाई 2025
• आवेदन अंतिम तारीख: 11 अगस्त 2025 (शाम 5:30 बजे तक)
• आयु की गणना: 11 अगस्त 2025 तक

Apply Process

1. आधिकारिक वेबसाइट पे जाएँ: https://pb.icf.gov.in
2. "Apply Online" पर क्लिक करें
3. सारी डिटेल्स भरें + पासपोर्ट साइज फोटो अपलोड करें (200 KB से कम)
4. फीस का भुगतान करें (अगर लागू हो)
5. सबमिट करने के बाद Acknowledgement प्रिंट कर लें
नोट: पोस्ट/ईमेल से कोई डॉक्यूमेंट न भेजें।

Important Links

• ऑफिसियल नोटिफिकेशन: यहाँ क्लिक करें
• ऑनलाइन आवेदन लिंक: Apply Online

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Footer Post Ad

Join Whatsapp Channel Join Now
Follow on Facebook Join Now