Chandigarh Samagra Shiksha ने जूनियर बेसिक टीचर (JBT) के 218 पदों के लिए भर्ती विज्ञापन जारी किया है। यह भर्ती कॉन्ट्रैक्ट बेसिस पर है और इसमें केवल ऑनलाइन आवेदन ही स्वीकार किए जाएंगे। इच्छुक उम्मीदवार https://www.ssachd.nic.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं।
Recruitment Overview
इस भर्ती में कुल 218 पोस्ट हैं। इसमें General के लिए 111, OBC के लिए 44, SC के लिए 41, और EWS के लिए 22 सीटें हैं। इसके अलावा PwD और Ex-Servicemen की भी रिजर्वेशन दी जाएगी।
Qualification Eligibility
अभ्यर्थी के पास किसी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से ग्रेजुएट या समकक्ष डिग्री होनी चाहिए।
कम से कम 2 साल का डिप्लोमा इन एलिमेंट्री एजुकेशन (D.El.Ed.) होना जरूरी।
Central Teacher Eligibility Test (CTET) पास होना चाहिए।
कंप्यूटर कौशल (ICT Skill) की CCC 80 घंटे की सर्टिफिकेट कोर्स या समकक्ष होना चाहिए। यह सर्टिफिकेट नियुक्ति से पहले जरूरी है।
Age Limit
उम्मीदवार की उम्र 21 से 37 साल के बीच होनी चाहिए (01.01.2025 को)।
SC/OBC/ESM/PwBD एवं अन्य रिजर्व कैटेगरी को सरकार के नियम अनुसार छूट मिलेगी।
Salary
चयनित उम्मीदवार को ₹45,260/- प्रतिमाह फिक्स्ड सैलरी मिलेगी (समय-समय पर रिवाइज होती रहेगी)।
Selection Process
मेरिट लिस्ट लिखित परीक्षा के मार्क्स के आधार पर बनेगी।
एक ऑब्जेक्टिव टेस्ट होगा, इसमें 150 क्वेश्चन और 150 मार्क्स होंगे।
टेस्ट पास करने के लिए कम से कम 40% मार्क्स जरूरी हैं।
कोई इंटरव्यू नहीं होगा।
Negative marking: हर गलत उत्तर पर 0.25 मार्क्स कटेंगे।
डॉक्युमेंट वेरिफिकेशन मेरिट लिस्ट के बाद होगी।
Application Fee
General/OBC/EWS: ₹1000/-
SC: ₹500/-
PwD: कोई फीस नहीं लगेगी।
फीस सिर्फ ऑनलाइन जमा करनी होगी।
Important Dates
एक्टिविटी तारीख / समय
ऑनलाइन आवेदन शुरू 07.08.2025 (11.00 AM)
आवेदन की आखिरी तारीख 28.08.2025 (05.00 PM)
फीस जमा करने की आखिरी तारीख 30.08.2025 (02.00 PM)
फीस कनफर्मेशन लिस्ट डिस्प्ले 06.09.2025
Apply Process
सबसे पहले https://www.ssachd.nic.in वेबसाइट पर जाएं।
"Recruitments" सेक्शन में जाकर रजिस्ट्रेशन करें।
आवेदन फॉर्म ऑनलाइन भरें और मांगे हुए डॉक्युमेंट्स अपलोड करें।
ऑनलाइन फीस जमा करें।
आवेदन फॉर्म सबमिट करने के बाद उसकी दो प्रिंट आउट लेकर रखें, डॉक्युमेंट वेरिफिकेशन के समय चाहिए होंगे।
Important Links
Official Notification - Click Here
Online Apply - Click Here
Thanks for Comment We will reply soon