Oriental Insurance Company Limited (OICL) ने 500 Assistant पदों के लिए बंपर भर्ती निकाली है। यह भारत सरकार के अधीन पब्लिक सेक्टर जनरल इंश्योरेंस कंपनी है। यह भर्ती पूरे भारत भर की विभिन्न राज्यों/यूटी के लिए है। इच्छुक और योग्य अभ्यर्थी 2 अगस्त 2025 से 17 अगस्त 2025 के बीच ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।
Recruitment Overview
कंपनी का नाम: Oriental Insurance Company Limited (OICL)
पोस्ट: Assistant (Class III Cadre)
कुल पद: 500
भर्ती का प्रकार: सरकारी नौकरी
आवेदन का माध्यम: ऑनलाइन
राज्य अनुसार/यूटी के अनुसार भर्ती
Qualification Eligibiity
उम्मीदवार के पास किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से स्नातक (Graduation) की डिग्री होनी चाहिए।
कैंडिडेट ने SSC/HSC/Intermediate या Graduation में से किसी एक में इंग्लिश सब्जेक्ट पास किया हो।
जिस स्टेट/यूटी के लिए आवेदन कर रहे हैं, वहां की स्थानीय भाषा पढ़ना, लिखना और बोलना आना जरूरी है।
Age Limit
न्यूनतम आयु: 21 वर्ष
अधिकतम आयु: 30 वर्ष
आयु की गणना: 31 जुलाई 2025 के अनुसार
SC/ST: 5 वर्ष की छूट
OBC (Non-Creamy Layer): 3 वर्ष की छूट
PwBD: 10 वर्ष की छूट
अन्य छूट भी नियमों के अनुसार लागू होंगी।
Salary
शुरुआती सैलरी: लगभग ₹40,000/- प्रति माह (मेट्रो शहर में)
वेतनमान: ₹22,405-₹62,265 (Pre-revision)
अन्य अलाउंस एवं सुविधाएँ: मेडिकल, ग्रुप इंश्योरेंस, Leave Travel Subsidy आदि।
Selection Process
चयन प्रक्रिया में तीन स्टेप होंगे:
Preliminary Exam (Tier I) – ऑनलाइन ऑब्जेक्टिव परीक्षा (100 नंबर/1 घंटा)
Main Exam (Tier II) – ऑनलाइन ऑब्जेक्टिव परीक्षा (250 नंबर/2 घंटे)
Regional Language Test – क्वालिफाइंग नेचर (चयनित भाषा में)
फाइनल मेरिट मैन्स परीक्षा के आधार पर बनेगी, Regional Language Test को सिर्फ पास करना जरूरी है।
दोनों परीक्षाओं में नेगेटिव मार्किंग (¼ अंक कटेंगे गलत उत्तर पर)
Application Fee
श्रेणी फीस (GST सहित)
SC/ST/PwBD/Ex-Ser ₹100/- (सिर्फ Intimation Charges)
अन्य सभी ₹850/- (Application Fee सहित)
Important Dates
ऑनलाइन आवेदन शुरू 2 अगस्त 2025
आवेदन की अंतिम तारीख 17 अगस्त 2025
प्रीलिम्स परीक्षा 7 सितम्बर 2025
मेंस परीक्षा 28 अक्टूबर 2025
कॉल लैटर डाउनलोड परीक्षा से 7 दिन पूर्व
Apply Process
सबसे पहले उम्मीदवार OICL की ऑफिशियल वेबसाइट https://www.orientalinsurance.org.in जाएं।
Career सेक्शन में "APPLY ONLINE" पर क्लिक करें।
नया रजिस्ट्रेशन करें और जरूरी डिटेल भरें।
फोटो, सिग्नेचर, अंगूठे का निशान और हस्तलिखित डिक्लेरेशन अपलोड करें।
फीस ऑनलाइन माध्यम से भरें।
एप्लिकेशन का प्रिंट आउट सेव रखें।
Important Links
आवेदन के लिए वेबसाइट: https://www.orientalinsurance.org.in
ऑफिसियल नोटिफिकेशन (PDF): वेबसाइट के Career सेक्शन में उपलब्ध
यह सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे युवाओं के लिए शानदार अवसर है। जल्दी करें, अंतिम तारीख का इंतजार न करें!
Thanks for Comment We will reply soon